कश्मीर (Kashmir) को धरती का जन्नत (Heaven) कहा जाता है, प्रकृति की सुंदरता से परिपूर्ण कश्मीर की सुंदरता में चार चांद उस वक्त लग जाते हैं, जब सर्दियों के मौसम में यहां बर्फबारी होती है. काफी इंतजार के बाद आखिरकार ताजा बर्फबारी ने कश्मीर को फिर से जीवंत कर दिया है और वादियों में हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है. मौसम की ताजा बर्फबारी (Snowfall) का लुत्फ उठाने के लिए भारी तादात में सैलानी भी कश्मीर का रुख कर रहे हैं. इस बीच घाटी से एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बर्फ की सफेद चादर के बीच बर्फीली सड़क पर तांगा (Tanga) दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस खूबसूरत नजारे को देख लोग इसकी तुलना स्वर्ग से कर रहे हैं.
इस मनमोहक नजारे को दक्षिण कश्मीर के एक गांव से कैद किया गया है, जहां तांगा बर्फीले रास्ते पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को @MohsinK05058545 नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया है कि अपने गांव से इस्लामाबाद तक घोड़ागाड़ी से सफर कर रहे हैं. शख्स ने इस वीडियो को अपने होमटाउन रामपोरा से अनंतनाग शहर, जिसे इस्लामाबाद भी कहते हैं, जाते समय शूट किया था.
वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, जिसमें बर्फीली सड़क, रास्ते में बर्फ से चमकते बगीचे और पेड़ नजर आ रहे हैं. इस मनमोहक नजारे को देख लोग इसकी तुलना स्वर्ग से कर रहे हैं. हर तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर के बीच से गुजरते रास्ते पर तांगा दौड़ रहा है. इस सुंदर परिदृश्य से लेकर सड़क पर टकराने वाली खुरों की आवाज, शांति और अद्भुत सुंदरता का अहसास दिला रही है.
Taangg swaaerr t Sheenuk nazaar,Riwaayat panin barqaraar 🙂🙂
From my Village to Islamabad pic.twitter.com/XxmhPlRnZB
— Mohsin Khan (@MohsinK05058545) February 2, 2024