Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ की राजधानी में शहीद हेमु कालाणी वार्ड में एक बीमार बच्ची को दोपहिया वाहन में हॉस्पिटल ले जा रही माँ को पुलिस ने रोककर चालान कटना और वाहन जप्त करने से नाराज पार्षद चौक पर धरने पर बैठ गया | मामला सामने आने और पार्षद के विरोध के बाद एसएसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है।
शुक्रवार को देवेन्द्र नगर में पार्षद हरदीप सिंह बंटी होरा ने कार्रवाई का विरोध किया। जब बीमार बच्ची को अस्पताल ले जा रही महिला की दोपहिया का भी चालान कटा तो नाराज पार्षद बंटी होरा चौक पर धरने पर बैठ गए। उन्हें मनाने महापौर एजाज ढेबर, पार्षद अजीत कुकरेजा, पार्षद प्रमोद मिश्रा, कामरान अंसारी पहुंचे पर वे नहीं माने। शहीद हेमु कालाणी वार्ड क्रमांक 28 के पार्षद बंटी होरा ने कहा कि लॉक डाउन का समय है और अतिआवश्यक वस्तुओं के लिए लोग घर के बाहर आ रहे हैं।
देवेन्द्र नगर थाने में एसआई हैं जो लगातार लॉक डाउन में चालानी कार्रवाई कर रहे हैं। क्या यह उचित समय है कि दोपहिया चालकों को रोककर आपने हेलमेट क्यों नहीं पहना, आपका लाइसेंस कहां है, आपके गाड़ी का नम्बर कैसा लिखा है? यह पूछकर चालान काटा जाए। बंटी होरा ने कहा लोगों के घर राशन नहीं है उसे लेने बाहर निकल रहे हैं उनका 500 रुपए का चालान काट दिया जा रहा है। एक महिला अपनी बच्ची को लेकर अस्पताल जा रही थी उनकी भी गाड़ी को रोका गया। महिला की गाड़ी छोडऩे का आग्रह किया गया तो बदतमीजी की गई। गाड़ी छोड़कर महिला अपनी बीमार बच्ची को धूप में पैदल अस्पताल ले गई। वृद्धों का भी 500 रुपए का चालान अभी काटना क्या उचित है। पार्षद बंटी होरा ने कहा कि वार्ड का प्रथम नागरिक होने के नाते लोगों की समस्या दूर करने खड़े रहना मेरा दायित्व है।