Friday, November 22, 2024
spot_img

बच्ची को कार में छोड़ माता-पिता लेने गए मिठाई, कार समेत हुआ बच्चे का अपहरण, मांगी 50 लाख की फिरौती

दिल्ली के शकरपुर इलाके से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने लाखों माता-पिता को सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, शुक्रवार शाम को शकरपुर इलाके की एक मिठाई शॉप से मिठाई खरीदने के लिए माता-पिता अपने 11 साल की बच्ची और 2 साल के बच्चे को कार में एसी चलाकर छोड़ गए. इस बीच, एक शख्स आया और मौका मिलते ही कार में बैठकर बच्चों लेकर फरार हो गया. जब माता-पिता मिठाई लेकर बाहर आए तो देखा की कार गायब थी. तभी उन्होंने पुलिस को रात 10 बजकर 40 मिनट पर फोन किया.

 


इसे भी पढ़े :-चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान पटरी पर गिरी युवती, रौंगटे खड़े कर देने वाला विडियो


 

 

50 लाख रुपए दे दो और अपने बच्चे छोड़ा लो

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चों की मां ने पुलिस को बताया की उसका फोन कार में ही छूठ गया. जब बच्चों के पिता ने मां के फोन पर फोन किया तो एक शख्य ने कहा कि आपके बच्चों को किडनैप कर लिया है और 50 लाख रुपए दे दो और बच्चे छोड़ा लो. पुलिस ने एक टीम बनाई और फोन की लोकेशन के आधार पर कार को ट्रैक करना शुरू किया. पुलिस ने पिता को किडनैपर से बात करने को कहा, और निर्देश दिया कि किडनैपर को बोलें की हमने पैसों का जुगाड़ कर लिया बताओ कहा मिलना है?

 


इसे भी पढ़े :-दिल दहला देने वाला विडियो, सड़क पर खेल रहे मां और डेढ़ वर्ष की बच्ची को कार चालक ने कुचला


 

 

पुलिस ने 3 घंटे तक कार का पीछा कर बच्चों को बचाया

 

लोकेशन ट्रैक से पता चला कि किडनैपर शकरपुर से दोनों बच्चों को उसी कार से समयपुर बादली रेलवे स्टेशन ले गया और पुलिस ने अपनी 20 गाड़ियां इस ऑपरेशन में लगाकर 50 पुलिस वालों का स्टाफ लगा दिया. करीब 3 घंटे बाद दोनों बच्चो को रेलवे स्टेशन के पास से कार को बरामद कर लिया गया. दोनों बच्चे सकुशल थे, लेकिन आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने गाड़ी चलाते समय आरोपी ने दूसरे मोबाइल फोन से दंपति को फोन किया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. हालांकि दोनों बच्चों को सकुशल बचा लिया गया.

 


इसे भी पढ़े :-कांवड़ यात्रा के लिए 10 दिन रास्ते और अस्पताल बंद हो सकते हैं, तो ईद के दिन 20 मिनट नमाज़ पढ़ने से दिक्कत क्यों : चन्द्रशेखर आजाद


 

 

सुरक्षित बचा लिए गए दोनों बच्चे

 

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि कार में रखी मूल्यवान वस्तुएं जैसे गहने, मोबाइल फोन सब अंदर ही है. क्योंकि पुलिस द्वारा लगातार पीछा किये जाने के कारण किडनैपर को इन्हें ले जाने का वक्त नहीं मिला.

 


इसे भी पढ़े :-बेटी की डोली उठाने से पहले उनकी खुद की उठी अर्थी, एयरपोर्ट पर कार के ऊपर गिरा छत, पिता की हुई दर्दनाक मौत


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles