महिला ने खुद की दी बलि, परिजन शव कुर्सी में बैठा करते रहे पूजा

JJohar36garh News|बलौदाबाजार-भाटापारा से 10 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव रानीजरौद में अंधविश्वास के चलते महिला ने खुदकुशी कर खुद की बलि चढ़ा दी. इतना ही नहीं चार दिन कुर्सी पर बैठी रही लाश, और लोगों ने की पूजा-पाठ कर नारियल-फूल भी चढ़ाए।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीजरौद के अमरदास के परिवार के कुछ सदस्यों को खुजली हो रही थी और उन्हें लगा कि ये जादू-टोना है। लिहाजा उन्होंने झाड़-फूंक और अंधविश्वास का ऐसा तरीका अपनाया कि सुनने और देखने वालों का कलेजा ही कांप गया। अमरदास की पत्नी ने बलि देने के लिए खुद को ही जिंदा आग में झोंक दिया और जब वो जलकर मर गई, तो परिवार वालों ने उसका शव कुर्सी पर बिठा दिया और शुरू हो गया पूजा-पाठ का सिलसिला… मगर चार दिन बाद जब घर से लाश के सड़ने की वजह से बदबू आनी शुरू हुई, तो पुलिस को खबर हुई। पुलिस ने लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है| 

See also  लॉक डाउन के चलते बिगड़ी गरीबों की अर्थव्यवस्था, रोजगार के लिये मनरेगा में उमड़ी भारी भरकम भीड़ Video