परीक्षाओं की तैयारी के लिए 21 दिसंबर से 05 फरवरी 2022 तक मेगा टेस्ट सीरिज का आयोजन

JJohar36garh News|जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की  तैयारी के लिए आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पीएससी, व्यापम, रेलवे, बैकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। कोचिंग प्राप्त कर रहे युवा एवं अन्य युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए मेगा टेस्ट सीरिज का आयोजन 21 दिसंबर से 05 फरवरी 2022 तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में किया जाएगा।
     जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा टेस्ट सीरिज में शामिल होने के इच्छुक युवा अपना पंजीयन जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर 29 नवम्बर  से 10 दिसंबर 2021 तक करा सकते हैं। मेगा टेस्ट सीरिज की समय सारणी का अवलोकन जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है एवं जिले के वेबसाईट www.janjgirchampa.gov.in पर भी अपलोड किया गया है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

See also  जल जागरूकता के लिए आयोजित विराट आयोजन का बनें हिस्सा: टंक राम वर्मा