एनएसएस राष्ट्रीय एकता शिविर मेदनीपुर वेस्ट बंगाल में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के भाग लिए प्रतिभागी आयुष ताम्रकार, पहेली शर्मा, राशि त्रिवेदी, लखनी सही, राहुल डूबे,सुमित साहू एवं प्रोग्राम ऑफिसर गीता मिश्रा का कुलगुरु Alok Chakrawal एवं कुलसचिव प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार से भेंट हुई। इस भेट के दौरान माननीय कुलगुरु ने हमसे हमारे अनुभव के बारे में जाना तथा हम सभी स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं दी। माननीय कुलगुरु जी हम सभी स्वयंसेवकों के लिए आदर्श हैं,उनका कुशल नेतृत्व ही है जो हम सब को आगे बढ़ाने एवं गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। कुलगुरु के द्वारा कहे गए हर एक शब्द हमेशा ही हम सभी स्वयं सेवकों में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। हम अपने कुलगुरु जी को ये वचन देते है की हम इसी तरह अपने विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे। हम अपने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय एनएसएस समन्वयक Dilip Jha जी का भी आभार करते है जिनके कुशल नेतृत्व में हमारा एनएसएस परिवार नई नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। हमें पूरा यकीन है की आने वाले समय में हमारा एनएसएस परिवार और भी नई नई ऊंचाई को हासिल करेंगे।