आम आदमी पार्टी की नजर अब छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा पर है| बहुत कम समय में आप ने दो राज्यों में अपना कब्ज़ा जमा चुकी है| अब छत्तीसगढ़ में भी हाथ आजमाने की तैयारी में है| जिसके लिए दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचे थे, दोनों ने अपने भाषण में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा की दोनों ही सरकारों ने जनता के साथ के छल किया| जिसकी वजह से आज भी उनकी स्थिति जस के तस है| छत्तीसगढ़ की जनता से आप का साथ देने की अपील की| राजधानी के जोरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आए थे, इनके साथ राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे।
आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा की नेता खराब हैं, पार्टियां खराब हैं, सब लूट लिए इन लोगों ने. बीजेपी और कांग्रेस वालो ने लूट में कोई कसर नहीं छोड़ी. पांच साल होने को आए, यहां कांग्रेस की सरकार है तो कांग्रेस वाले ने बीजेपी वालों को जेल भेजा क्या ? सारे मिल जुलकर खाते हैं. ये लगातार लूटते रहेंगे. वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने डॉ. रमन का पत्ता काट दिया. बीजेपी गायब है. यहां बीजेपी टक्कर में नहीं है. ये चुनाव सीधे कांग्रेस से होगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी ऐसी नौटंकी चल रही थी. पंजाब में भी धंधा बना रख था. लूट तभी खत्म होगी जब ईमानदार सरकार आएगी. हसदेव अरण्य को देखकर दोनों पार्टियों को लार टपकती है. भूपेश बघेल ने हसदेव का एक हिस्सा बेचा दिया. बीजेपी वालो के अडानी को खदाने बेच दी. कांग्रेस ने कहा कि अडानी को भागने की बात कही थी.
अरविंद केजरीवाल ने सीएम भूपेश बघेल से पूछा कि अडानी के साथ क्या रिश्तेदारी है ? हम लोगों से अडानी का कोई रिश्ता नहीं है. हमारी सरकार बनी तो जनता के नाम जंगल होगा. बीजेपी के शासन काल में भ्रष्टाचार था. यहां खनन माफिया, दवाई माफिया हैं. दिल्ली में माफिया हुआ करता था, सब माफिया खत्म हो गए. छत्तीसगढ़ में एक मौका दीजिए सब माफिया खत्म कर देंगे. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार मतलब डबल कमीशन की सरकार. वहीं उन्होंने कहा कि आत्मानंद स्कूल बनाने की बात पूरे देश भर में घूम-घूम कर सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं. 5 साल के अंदर दिल्ली में मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनाए हैं. मनीष सिसोदिया चोर नहीं है, बीजेपी है. इसलिए सिसोदिया को जेल में डाल दिया. केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को साधु संत बताया. उन्होंने कहा कि सिसोदिया सुबह उठकर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जाते हैं. कौन सा भ्रष्टाचारी व्यक्ति सुबह उठकर निरीक्षण करने जाएगा ?
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार को गरीबों की हाय लगेगी. आपने (जनता) कांग्रेस और बीजेपी को मौका दिया. अब की बार जब वोट डालने जाएं तो बच्चों की सकल देखकर जाएं. छत्तीसगढ़ में एक भी सरकारी नौकरी नहीं निकली. लेकिन आम आदमी पार्टी रोजगार देगी, शिक्षा देगी. नौटंकी चाहिए तो इनको वोट दे देना. छत्तीसगढ़ में सरप्लस बिजली है. सबसे सस्ती बिजली छत्तीसगढ़ में मिलती है. इस पर केजरीवाल ने घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो फ्री बिजली देंगे