पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पदों पर अस्थाई भर्ती के लिए आवेदन 25 जनवरी तक आमंत्रित

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिले में विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 10 पदों पर निश्चित मानदेय पर (अस्थाई) भर्ती  के लिये पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
    पात्र अभ्यर्थी उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें में 25 जनवरी को सायं 5ः00 बजे तक शैक्षणिक एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की एक सेट स्व-प्रमाणित छयाप्रतियों के साथ सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रारूप  www.janjgir-champa.gov.in  पर अपलोड किया गया है। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय जांजगीर, जिले के सभी विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर  विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र प्रारूप चस्पा किया गया है।

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन हुआ हाई-टेक: अब TTE देंगे टिकट, लंबी लाइनों से मिलेगी राहत