पामगढ़ : पटवारी का घुस लेते विडीयो वायरल, काम करने के एवज में मांगे थे पैसे, एसडीएम ने किया निलंबित

JJohar36garh News। जांजगीर जिला के पामगढ़ तहसील में एक किसान से काम की आवाज में रिश्वत के तौर पर पैसे लेने के वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व भी कई बार पटवारी विवादों से घिरा हुआ था। इसी माह में पामगढ़ के लेखक दस्तावेज को भी फोन पर गाली गलौज वाह जान से मारने की धमकी दी गई थी।

पामगढ़ तहसील के हल्का नंबर 23 कोड़ाभाट भुईगांव पटवारी देवेंद्र साहू का पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक किसान से काम के बदले पैसा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। विडीयो के सामने आने के बाद एसडीएम ने पटवारी को तत्काल निलंबित कर दिया है।आपको बता दें कि 19 मई को पामगढ़ के दस्तावेज लेखक को फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक हुई थी।

See also  छत्तीसगढ़-जगदलपुर में बच्ची से जंगल में युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बाजार से सहेलियों के साथ जा रही थी घर