पति-पत्नी ने काटा केक, इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आप हो जाएंगे लोटपोट

हर एक शख्स के लिए उसकी शादी का दिन बेहद अहम होता है. अपनी शादी (Wedding) के दिन यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. कहीं दूल्हा (Groom) हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने जाता है, तो कहीं दुल्हन (Bride) की ग्रैंड एंट्री से हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन कई बार ऐसी यादें भी बन जाती हैं जिसे देखकर और यादकर बहुत हंसी आती है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आप भी हंसते-हंसते लोटपोट जाएंगे.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद जो होता है उसे देख सबकी हंसी छूट जाती है. खुद दूल्हा-दुल्हन भी हंसने लगते हैं. दरअसल, वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के सामने एक केक रखा होता है और उन्हें इस केक को काटने के लिए कहा जाता है.

दूल्हा-दुल्हन चाकू को पकड़ते हैं और केक काटने शुरू करते हैं. जैसे ही चाकू केक पर पड़ता है एक दम से पूरा केक फट जाता है. दरअसल, केक के अंदर पानी से भरा एक गुब्बारा (Water Balloon) होता है. दूल्हा-दुल्हन के साथ ये मजाक उनके दोस्त करते हैं. इस मजाक को देख सभी हंसने लगते हैं. दूल्हे की भी हंसी निकल जाती है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को rvcjinsta ने अपने हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘अलग से कुटाई होगी.’ दूल्हा-दुल्हन के साथ किए गए मजाक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम (Instagram) पर 2 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं वीडियो देखने वाले यूजर्स इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इसके लिए अलग से सजा बनाई गई है.’एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘एडमिन की शादी में भी ऐसा होना चाहिए.’

See also  राजस्थान-नागौर में लड़की का अपहरण और दुष्कर्म, भ्रष्ट थानेदार और आरोपियों की धमकी से दुखी बेटी और पिता ने दी जान