Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के मानाडेरा कोसा में घर के बाहर जुआ खेलने और अश्लील गली देने से मना करने पर गांव के ही दो लोगों ने मारपीट की | पति के नाक से खून निकलने लगा और महिला के साथ भी धक्का मुक्की की गई | शिकायत पर मुलमुला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 506 के तहत अपराध दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है |
श्याम लाल केवट पिता फगुआ केवट ने शिकायत में बताया की 02.09.2020 को वह अपने घर पर था कि शाम करीबन 04.30 बजे गांव के कुछ लोग मेरे घर के सामने मे ही जुआ खेल रहे थे व हल्ला गुल्ला कर गाली गुप्तार कर रहे थे तो मेरी पत्नी ज्योति केवट घर से निकल कर जुआ खेलने वालो को बोली कि तुम लोग यहां पर गाली गलौच मत करो बोलकर मना किया तो वे नही मान रहे थे| फिर श्याम लाल भी घर से निकल कर उन लोगो को ताश खेलने व गाली गलौच करने से मना किया तो उन लोग नही माने उसी समय गांव का बंगाली केवट पिता बजरंग केवट एंव छोटू केवट पिता बजरंग केवट द्वारा मुझे बोला कि तुम मना करने वाले कौन होते हो बोलकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच शुरू कर दिया | विरोध करने पर दोनो जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व लात से मारपीट करने लगे| उन लोगो के द्वारा मारपीट करते देखकर पत्नी ज्योति केवट बीच बचाव करने आई तो उसे भी धक्का मुक्की करने लगे| मारपीट श्याम के नाक मे चोट लगकर खून निकलने लगा, झगडा को देखकर सुरीत केवट व रामलाल केवट एंव आसपास के लोगो ने आकर बीच बचाव किया | पुलिस ने श्याम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 506 के तहत अपराध दर्ज़ कर लिया है |
