छत्तीसगढ़ में पति-पत्नी का दावा : 20 साल का युवक उनका लापता बेटा है

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ की राजधानी में राज्य महिला आयोग के सामने एक पति-पत्नी के दावे ने सबको चौंका दिया| दरअसल पति-पत्नी ने दावा किया है की 20 साल एक युवक उसका बेटा है| जो 20 साल पहले एक हॉस्पिटल से चोरी हुआ था|  पिता ने युवक का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है| 

रायपुर में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जिले में 20 प्रकरणों की सुनवाई की | इन 20 मामलों में एक अनोखा मामला भी था , जिसमे एक ग्रामीण दपंति ने एक 20 साल के युवक को अपना पुत्र बताते हुए युवक की डीएनए टेस्ट करने की मांग की | दपंती के अनुसार उनका बच्चा 20 साल पहले होलीक्रॉस अस्पताल से चोरी कर दूसरे दपंती को दिया था | अब युवक का चेहरा व उसकी कदकाठी ही यह दावा करने के लिए काफी है की युवक वर्तमान में जिस परिवार में रह रहा है वह उसका असली परिवार नहीं है |

See also  कोरिया जिले के कटकोना कॉलरी के खदान में हुई कॉपर केबल की चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार

SDOP जांच कर छह माह से सोपेंगे रिपोर्ट राज्य महिला की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया की इस मामले की जिम्मेदारी जशपुर एसडीओपी को दी गई है | एसडीओपी बच्चे का वर्तमान में जिस परिवार में आ रहा है उस परिवार के अनुसार पिता का और जो बच्चे का बाप होने का दावा कर रहा है उसका डीएनए टेस्ट कराएंगे |