JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम भिलौनी में विवाहिता की संदिग्ध मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है| दरअसल घटना को आत्महत्या बताने वाला यह मामला हत्या का निकला| पुलिस ने हत्या के आरोप में पति सौरभ बंजारे उम्र 26 साल, साँस संतोषी बाई उम्र 48 साल और ससुर खीक राम बंजारे 50 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया है |
पूछताछ में पता चला की घटना के समय साँस और बहु के बीच विवाद हुआ था | विवाद बढ़ने पर बहु रूप कुमारी को सास संतोषी बाई ने डंडे से सिर पर वार किया जिससे विवाहिता जमीन पर गिर पड़ी| फिर पति सौरभ बंजारे ने टांगी से उसके सिर पर हमला कर मौत के घाट उतारा दिया। इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुर खीक राम बंजारे ने दोनों को खेत भेज दिया। फिर स्वयं विवाहिता के शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी और अपने 5 वर्षीय नाती के साथ सामान लेने के बहाने दुकान के लिए निकल गया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को मामला कुछ और ही लग रहा था | क्योंकि महिला के सिर पर गहरा चोट का निशान है जिससे खून भी निकल रहा था | उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से मौके का मुआयना किया|

छानबीन करने पर कुल्हाड़ी और मिट्टी तेल वाली डब्बे बरामद किए गए| पुलिस ने हत्या के शक में तीनों को गिरफ्तार कर थाना लेकर आए | तीनों पुलिस को गुमराह कर रहे थे | पुलिस भी पोस्टमार्डम के प्रारंभिक जाँच का इंतजार कर रही थी | रिपोर्ट आने पर पता चला की विवाहिता की पहले हत्या हुई, फिर जलाया गया है | पूछताछ में तीनों ने पहले इनकार करते रहे | तीनों को अलग-अलग मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया | जिसमें उन्होंने बताया कि विवाहिता के साथ अक्सर विवाद की स्थिति होती रहती थी घटना के दिन भी किसी बात को लेकर सास और बहू में विवाद हुआ था। जिसके बाद यह घटना घटी।

विवाहिता के पिता संतराम दिवाकर ने घटना को देखते हुए ही हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस में शिकायत दर्ज भी कराई थी पुलिस ने हत्या के आरोप में पति सौरभ बंजारे उम्र 26 साल, साँस संतोषी बाई उम्र 48 साल और ससुर खीक राम बंजारे 50 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया है |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/vivahita-ki-jalne-se-huee-sandhigh-mout/