जांजगीर जिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए पहुंचे मरीज का मोबाईल पार, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला अस्पताल में अपनी पत्नी के डिलीवरी के लिए पहुंचे शख्स का मोबाईल फ़ोन को एक चोर ने पार कर लिया| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया है| आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद सिदार निवासी देवरमाल सक्ती द्वारा थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में दिनांक 19 फरवरी को भर्ती किया था। दिनांक 22 की रात्रि करीबन 12.30 बजे अपने मोबाइल जिओ कंपनी एवं स्मार्ट ट्रेक कंपनी मोबाईल को अपने सिर के पास रखकर सो रहा था| उसी दौरान कोई अज्ञात चोर चोरी का ले गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक  156/23  धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही अविनाश कुमार यादव उर्फ टिकू उम्र 28 वर्ष निवासी तलवापारा पुरानी बस्ती वार्ड नं. 11 जांजगीर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल बरामद कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now