उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। इससे स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। यह घटना सोमवार को सामने आई जब आरोपी शख्स आगरा के हरि प्रभात पुलिस स्टेशन में कटा सिर लेकर पहुंच गया। जिसके भी यह वाकया देखा उसके होश उड़ गए। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक आरोपी ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे शराब पीने से रोका था। घटना रविवार रात को आगरा के एतमादुद्दौला इलाके में घटी। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या का जुर्म भी कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी नरेश टीवी सुधारता है। उसकी 17 साल पहले शांति से शादी हुई थी। दंपति की 3 लड़कियां और 1 लड़का है। नरेश को शराब की लत है इस वजह से पति पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भी नरेश घर में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान पत्नी शांति ने उसे रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए नरेश ने चाकू उठाकर शांति का गला सिर धड़ से अलग कर दिया। रातभर उसने पत्नी के सिर को कनस्तर में रखा। इस दौरान उसने पत्नी के बाकी धड़ को एक कमरे में रखकर उसे ताला लगा दिया। सुबह जब बच्चे उठे तो उन्हें मां नजर नहीं आई। इसके बाद सबसे बड़ी बेटी अपने मां-बाप के कमरे में पहुंची और अपनी मां का शव देखा। इसके बाद बदहवास बच्ची ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी। रिश्तेदारों ने यह जानकारी पुलिस को दी। एक तरफ जहां इस मामले में पुलिस नरेश की तलाश कर रही थी, वहीं नरेश वह कनस्तर जिसमें उसकी पत्नी का सिर था, उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पुलिस नरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसने यह इंकार किया कि उसने शराब के नशे में अपनी पत्नी की हत्या कि बल्कि उसका कहना है कि उसने पत्नी पर के अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। (naidunia)