JJohar36garh News|जांजगीर जिले पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत भैसों में पत्नी को भागने का बदला लेने की नियत से रविवार की रात चाचा ने अपने भतीजी-भतीजा के सिर पर लोहे के डाई पाना से हमला कर मौत के घाट उतार दिया| घटना को अंजाम देने के बाद वह खुद भी फांसी पर झूल गया| सूचना पर जांजगीर पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जानकारी ली |
घटना पामगढ़ के ग्राम भैसों के आश्रित गाँव नवापारा की है| यहां रहने मनेश गौराहा पिता भोला गौराहा 32 वर्ष के खौफनाक कदम से देखने वालों की रूह कांप उठी, घर पर सो रहे अपने ही 19 वर्षीय भतीजी मधु गौराहा पिता अनिश गौराहा और 10 वर्षीय भतीजा आलोक गौराहा पिता अनिश गौराहा पर राड से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया| इस दर्दनाक मंज़र की कहानी दीवालों पर पड़े खून के छींटे साफ-साफ कह रही थी| घटना को अंजाम सरिया मोड़ने वाले डाई पाना से दिया गया है, जिसे आरोपी के फांसी लगाने वाली जगह से पुलिस ने प्राप्त किया है| घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गांव के बाहर तालाब किनारे पेड़ में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया ।
एसडीओपी दिनेश्वरी नन्द ने बताया की इस पुरे मामले में एक बात खुलकर सामने आ रही है की दोनों परिवारों के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे| बताया जा रहा है की आरोपी मनेश गौराहा की पत्नी सुनैना गौरहा 26 साल भतीजे सोहन गौरहा 23 साल के साथ 2 साल पहले भाग गई थी| तब से दोनों परिवारों में खींचातानी चल रही थी और आरोपी मनेश गौराहा इस बात को लेकर रंजिश पाल रखा था | पत्नी के भाग जाने के बाद से आरोपी भी गांव से बहार रहता था| जबकि दोनों भाई-बहन भी अपने घर पर अकेले रह रहे थे, उनका पूरा परिवार मजदूरी करने गुजरात गया हुआ है| घर पर ये दोनों ही रहते थे | आरोपी मनेश अचानक गांव पहुंचा और बदला लेने की नियत से उनके घर पहुंचा, जहां आरोपी ने दोनों भाई-बहनों के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया | जैसे ही सुबह ये खबर गांव में आग की तरह फैली घटना स्थल के बाहर सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी सूचना पर पामगढ़ पुलिस पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई ।
पामगढ़ थाना प्रभारी केपी टंडन ने बताया की फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। 3 शवों को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है| वर्तमान में मृतक परिवार के सभी लोग गुजरात में है|