Monday, November 4, 2024
spot_img

चरित्र संदेह के कारण पत्नी की हत्या कर खुद जहर पी लिया

Johar36garh (Web Desk)| बिलासपुर जिला पचपेड़ी थाना के ग्राम रैलहा में चरित्र शंका को लेकर पति ने अपनी पत्नी के सिर पर खलबट्टे से वार कर दिया|  पत्नी को लहूलुहान देख वह खुद भी जहर पी लिया | 
पुलिस से मिली जानकारी पचपेड़ी थाना क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर ग्राम रैलहा पति लक्ष कोसले ने अपने पत्नी आराधना कोसले के चरित्र शंका करता था | जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच कहा सुनी होती रहती थी, मंगलवार की सुबह जब पत्नी खाना बनाने के लिए सब्जी काट रही थी|  इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई | पति को पत्नी के चरित्र संकट के कारण आए दिन दोनों के बीच में झगड़ा हुआ करता था|  आज झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को  खलबट्टा से सिर पर वार कर दिया | जिससे वह मर गई | इस घटना को  अंजाम देकर पति ने जहर का सेवन कर लिया|  इसको देखकर पुत्र प्रभात के द्वारा 112 डायल कर घटना के जानकारी दिया|  जहर सेवन करने से पति लक्ष का हालत बहुत गंभीर होने के कारण उसको बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है|  जानकारी के अनुसार उसकी हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर आरोपी लक्ष के खिलाफ धारा 302 के तहत कारवाही की गई है

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles