पत्नी को मनाने पहुंचे पति की ससुराल में पीट-पीटकर हत्या

Johar36garh (Web Desk)|पलामू जिला अंतर्गत चैनपुर थाना क्षेत्र के चोटहांसा गांव निवासी 24 वर्षीय सूर्यदेव चौधरी की उसके ससुराल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर ससुराल वालों ने बुधवार की रात उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। बुधवार की देर रात घायलावस्था में वह घर पहुंचा। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
मृतक सूर्यदेव के पिता रामकेश चौधरी व अन्य परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यदेव चौधरी का बुधवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। लड़ाई-झगड़ा के बाद उसकी पत्‍नी रबदा गांव के केवाल टोला स्थित अपने मायके चली गई थी। ससुराल से मायके की दूरी करीब 4 किलोमीटर है। इधर देर शाम पत्नी को मनाने सूर्यदेव ससुराल पहुंचा तो ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

घायल अवस्था में वह किसी तरह अपने गांव घर पहुंचा व ससुराल में हुई पिटाई की बात करते हुए बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे मेलडी नगर स्थित पीएमसीएच ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरे मामले की सूचना मेदिनीनगर शहर थाना चैनपुर थाना को दे दी गई है।
गुरुवार की सुबह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है। साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now