पत्नी मांग रही लम्बी उम्र की दुआ, खबर आई पति के हत्या की

Johar36garh News|दिल्ली के नत्थूपुरा एरिया में रहने वाले शख्स की मोती नगर एरिया में चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. दरअसल परिवार में कल शाम से ही करवा चौथ के त्योहार की तैयारियां चल रही थीं. शाम के वक्त पत्नी मेहंदी लगवाने के लिए गई उसी वक्त जितेंद्र भी अपने ऑफिस के लिए निकल गया था. जितेंद्र की दिल्ली के मोतीनगर थाना क्षेत्र में चाकू से गोदकर हत्या की गई है।

मृतक के शरीर पर करीब ढाई दर्जन वार के निशान मिले हैं। अधिकांश निशान पीठ पर मिले हैं। इसके अलावा पैर व पैर व जांघ के उपरी हिस्से पर भी वार किए गए हैं। आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। जितेंद्र नत्थुपुरा के रहने वाले थे। वे आजादपुर में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करते थे।

इनके स्वजनों का कहना है कि रात के समय से नकदी लेकर किसी को देने मोतीनगर की ओर मोटरसाइकिल से जा रहे थे। करीब 2.5 लाख रुपये इनके पास थे। रात के समय जब ये जखीरा फ्लाईओवर के पास पहुंचे। तभी इनपर हमला किया गया। घटनास्थल के पास से पुलिस को मोटरसाइकिल भी बरामद हो गई है। आशंका है कि वारदात जिस भी बदमाश ने अंजाम दिया है उसे यह पता था कि इनके पास नकदी है। घटनास्थल के पास ही मोतीनगर थाना की पिकेट भी है।

See also  ममता ने बंगाल में बाढ़ पर PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, DVC से पानी छोड़ने का बताया एकतरफा फैसला

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन वे चालू हालत में नहीं है। ऐसे में आरोपितों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। जितेंद्र के स्वजनों का कहना है कि वे अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे। एक छोटा भाई जो बीमार रहता है। इनके पिता की मृत्यू हो चुकी है। कल तक घर में करवाचौथ मनाने की तैयारियां चल रही थी, लेकिन अब घर में मातम पसरा है।