छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक पति ने अपनी पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया| साथ ही महिला को बचने आए एक युवक को भी हमला कर फरार हो गया | पड़ोसियो की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार चल रहा है| पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है | यह मामला झगराखण्ड थाना क्षेत्र के खोगापानी इलाके की है| मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक खोगापानी इलाके के रहने वाले विनोद चौधरी नाम के युवक ने गांव की एक महिला से दो साल पहले शादी किया था. उनका एक बच्चा भी है. विवाह के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया. नशे की लत के कारण पति-पत्नी के बीच अनबन बढ़ गई. बात इतनी बढ़ी की महिला ने अपने पति से तलाक के लिए न्यायालय में आवेदन दे दिया. न्यायालय में आवेदन देने के बाद महिला अपने पति से अलग होकर रहने लगी. महिला केल्हारी में शिक्षिका है. पीड़ित महिला नस बताया की कुछ दिन पहले ही उसके पति विनोद में उस पर हमला किया था, लेकिन वो बच गई. इसके बाद गुरुवार की रात्रि तकरीबन 10 बजे आरोपी विनोद चौधरी धारदार हथियार लेकर घर पहुंचा और उस पर हथियार से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. हमले में महिला के गाल, सिर और बाए हाथ में गंभीर चोट आई. महिला पर हमला होता देख वहां मौजूद एकता नगर निवासी मनीष पांडे नामक युवक उसे बचाने आगे आया. तब आरोपी विनोद चौधरी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में मनीष के सिर, हाथ में गंभीर चोट आई है| हमला करने के बाद विनोद मौके से फरार हो गया. आस-पास को लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल मनीष पांडे ने बताया कि वो प्राइवेट ग्रेजुएशन करना चाहता था. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए वो शिक्षिका के पास गया था तभी ये घटना हो गई| बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |