Johar36garh(Web Desk)| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रतनपुर में मोबाइल मांगने पर गुस्साए पति ने पत्नी के सर पर कुर्सी पटक दी। घायल महिला को सिम्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिली है कि मोबाइल मांगने पर गुस्साए पति ने पास में पड़ी कुर्सी उठाकर पत्नी के सर पर पटक दी, जिसमें पत्नी के सर पर गहरी चोट लगी है। रतनपुर अंधियारी पारा में रहने वाली 30 वर्षीय रेखा कश्यप ने मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे किसी काम से अपने पति से मोबाइल मांगा।इस पर गुस्साए सुनील कश्यप ने पास ही मौजूद फाइबर की कुर्सी उठाकर पत्नी के सर पर दे मारी। कुर्सी का नुकीला हिस्सा सर पर लगने से रेखा के सर पर गहरा जख्म हो गया, जिसे इलाज के लिए रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन चोट गहरी होने पर चिकित्सकों ने रेखा को बिलासपुर सिम्स के लिए रेफर कर दिया है। वहीं पति के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है।