पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर की हत्या फिर पति ने पिया जहर, उपचार जारी

JJohar36garh News|जांजगीर जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती इलाके से पति ने कुल्हाड़ी हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी| जिसके बाद आरोपी पति ने जहर पी लिया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर की पुरानी बस्ती में प्रकाश कहरा अपनी पत्नी कृति कहरा के साथ रहते थे| शनिवार को पत्नी कृति कहरा की लाश घर पर खून से लथपथ हालत में मिली है। पति प्रकाश कहरा के जहर पीने के बाद उसे इलाज में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घर में पति-पत्नी रहते थे। पति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, क्योंकि खुद भी जहर पी लिया है। उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मामले में तफ़्तीश की जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की है।

See also  CG : आबकारी विभाग के सामने खड़ी पुलिसकर्मी की बाइक को ले उड़ा चोर, वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद