Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में पत्रकारिता की आड़ में प्रतिबंधित सामान की तस्करी करते 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| इसके खिलाफ पुलिस ने धारा 188,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर शहीद चौक पर चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी | इस दौरान कोतवाली टी आई एस.एन.सिंह और उनकी टीम ने एक कार से भारी मात्रा में तंबाकू जर्दा और पान मसाले सहित अन्य कई प्रतिबंधित सामान मिले | दो युवको को सिटी कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। जिसमें एक युवक ने एक साप्ताहिक न्यूज़ पेपर का आई कार्ड लटकाया हुआ था |
पुलिस के अनुसार तस्करी में जप्त प्रतिबंधित समाग्री साढ़े चार हजार प्रतिबंधित गुटखा पाउच मिले जिसकी कीमत तकरीबन 53 हजार रु और तस्करी में संलिप्त गाड़ी ford फिगो को मिलाकर कुल पांच लाख रु की जप्ती बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी में आगे कई और बिंदु सामने आ सकते है। फिलहाल दोनो आरोपी शमशुद्दीन कादरी और नईम खान दोनो निवासी रायगढ़ मधुबन पारा के विरुद्ध धारा 188,34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।