दिल का दौरा पड़ने से बेखौफ पत्रकार कौशिक का निधन  

Johar36garh (एजेंसी)| वरिष्ठ पत्रकार और प्रखर समाचार-पत्र के संपादक रविकान्त कौशिक का रविवार की रात निधन हो गया. चिकित्सकों के मुताबिक उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. कौशिक के निधन पर राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने गहरा शोक जताया है. सभी ने इसे अपना व्यक्तिगत क्षति बताते हुए पत्रकारिता के युग का अंत कहा.
राज्यपाल उइके ने कहा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. वहीं सीएम बघेल ने कहा कि श्री कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के उंचे मानदण्डों को बनाए रखा. उनकी पहचान खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को लेकर थी. उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतआत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
डा. सिंह ने इसे अपनी निजी क्षति बताते हुए कहा कि श्री कौशिक उनके अभिन्न पारिवारिक मित्र थे. प्रदेश की पत्रकारिता में स्थापित और अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कौशिक जी का देहावसान हृदयविदारक है.
डा. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में कौशिक जी का तेवर, उनकी निष्ठा और ईमानदारी नयी पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेगा. वास्तव में उनका जाना प्रदेश की पत्रकारिता के एक विशिष्ट शैली का ख़त्म हो जाना है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति समेत समाज का एक बड़ा वर्ग इनके निधन से मर्माहत है. कौशिक जी अपनी एक अमिट छाप छोड़ कर गए हैं.उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि परिवारजनों को इस पीड़ा को सहन करने की ताक़त प्रदान करें. सम्पूर्ण भाजपा परिवार ने कौशिक जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Join WhatsApp

Join Now