रिश्वत लेते पटवारी कैमरा में कैद : बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पचरा में पटवारी पर 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. ग्रामीण से पट्टे की भूमि का ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी. ग्रामीण ने 30 हजार रुपये दे भी दिए, लेकिन जब रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं हुआ, तो वह परेशान होकर मामले की शिकायत कोटा एसडीएम से की है. इस बीच पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अधिकारी मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
रिश्वत लेते पटवारी कैमरा में कैद : रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा निवासी केवल दास मानिकपुरी के पिता स्व. दुलमदास को 1984-85 में सरकारी पट्टा मिला था. जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट कराने के लिए पटवारी अनिकेत साव ने पहले तो ₹60,000 की डिमांड रखी. बाद में 26 दिसंबर 2024 को पटवारी ने अपने घर पर ₹30,000 नगद ले लिया. आरोप है कि केवल दास ने पटवारी को 30 हजार रिश्वत लेते हुए वीडियो भी बना लिया था.
इसे भी पढ़े :-जंगल में मिली युवती की अधजली सड़ी गली लाश, फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद
रिश्वत लेते पटवारी कैमरा में कैद : इधर पैसा लेने के बावजूद न तो जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट हुआ और न ही ऋण पुस्तिका मिली. केवल दास ने पटवारी से संपर्क किया, तो पटवारी बहाने बनाकर टालने लगा. परेशान ग्रामीण ने मामले की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (SDM) कोटा से की है और पटवारी पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार की कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अपने 30 हजार वापस दिलाने की भी गुहार लगाई है.