Janjgir : रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी का मोबाइल नंबर बंद

JJohar36garh News|जांजगीर में एक पटवारी ने किसान से जमीन नामांतरण के बाद पर्ची अलग करने के लिए 3000 रुपए मांगे। पटवारी ने यह भी कहा कि रुपए देने के बाद उसकी पेशी नहीं होगी। इसकी जिम्मेदारी उसकी होगी। किसान ने पहले मना किया, तो उसे पेशी के लिए बार-बार चक्कर लगवाने लगा। तंग आकर किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद से पटवारी का मोबाइल नंबर बंद है।

जानकारी के मुताबिक, हसौद थाना क्षेत्र के भनेतरा निवासी किसान निराला कुमार धीरहे की नामांतरण हो गया था। इसकी पर्ची के लिए निराला रोज गुजियाबोड़ और मल्दा हल्का पटवारी के मोहन मरकाम के चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि जमीन का नामांतरण होने के बाद भी पटवारी मोहन मरकाम उससे रुपयों की मांग कर रहा था। किसान जब भी जाता उससे कहा जाता कि पर्ची के लिए पेशी में खड़े होना पड़ेगा।

See also  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

आरोप है कि किसान को पटवारी ने यह भी आश्वासन दिया था कि अगर वह 3000 रुपए दे दे तो उसे पेशी में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह पर्ची दे देगा और उसमें किसान का नाम भी चढ़ा देगा। रोज-रोज के चक्कर से परेशान आकर किसान निराला ने रुपए देने की बात कही। इस दौरान उसको रुपए देते वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद से तहसीलदार भी किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रहे।