छत्तीसगढ़ में 15 जून से चल रहे राजस्व पटवारी संघ की हड़ताल जनहित में काम प्रभावित होने का हवाला देते हुए समाप्त कर अपने काम पर लौट आए हैं। हड़ताल खत्म कर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय पर मुलाकात करने आए। उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ 15 मई से हड़ताल पर थे। पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाई आ रही थी। राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था।
पटवारियों की हड़ताल खत्म
– जनहित को देखते हुये काम पर लौटे
– हड़ताल खत्म कर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel से मिलने पहुंचे पटवारी#Chhattisgarh
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 15, 2023