फोटो में मौजूद व्यक्ति पब्जी खेलकर बीमार नहीं हुआ, वह कैंसर ग्रस्त है

नई दिल्‍ली (एजेन्सी)।सोशल मीडिया पर आज कल एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें कुछ तस्वीरें हैं। इन तस्वीरों में एक बीमार बच्चे और उसके माता-पिता को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि बच्चा पब्जी गेम खेल कर पागल हो गया है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर पब्जी गेम से संबंधित नहीं है। असल में यह बच्चा कैंसर से ग्रस्त है जिसकी तस्वीर को गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।

CLAIM

वायरल पोस्ट में तीन तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में एक दुखी माता-पिता को अपने बीमार बच्चे के साथ देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में पिता को बेटे के साथ और तीसरी तस्वीर में मां को अपने बेटे के साथ देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है “पप्जी गेम में पागल हो गया कृपया अपने बच्चो को मोबाईल पर ऐसे गेम नही खेलने दे।”

FACT CHECK

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमसे सबसे पहली तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। ढूंढ़ने पर हमारे हाथ milaap.org नाम की एक वेबसाइट का लिंक लगा जिसमें इन तस्वीरों को सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था। वेबसाइट पर मौजूद स्टोरी के अनुसार फोटो में मौजूद बच्चे का नाम सूजन है जो कर्नाटक का रहने वाला है। स्टोरी के मुताबिक, इस बच्चे को कैंसर है और इस साइट के जरिए उसके इलाज के लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now