Sunday, November 3, 2024
spot_img

पेंड्रा में 100 रुपए के लिए पत्नी की हत्या, फावड़े से किया हमला

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ पेंड्रा जिले के थाना क्षेत्र के गिरारी गांव में शुक्रवार को एक युवक ने पैसों के मामूली विवाद को लेकर अपनी पत्नी के ऊपर फावड़े से हमला कर दिया. हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गांव का है जहां रहने वाली पुष्पा बाई आज सुबह रोज की तरह घर का काम कर रही थी, तभी निजी फाइनेंस कंपनी से वसूली करने आए कर्मचारी ने पुष्पा से किश्त की रकम मांगी. पुष्पा ने घर के अंदर से 1600 रुपया लाकर रिकवरी एजेंट को दी लेकिन 100 रुपये कम होने के कारण वो दुबारा घर के अंदर चले गई पास बैठे पति कुंज बिहारी सेन ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए सवाल किया कि मैंने कल 1700 रुपये एजेंट को देने को रखा था तो उसे खर्च क्यों किया. बस इसी बात को लेकर पुष्पा और पति कुंज बिहारी के बीच जमकर विवाद हो गया.
पत्नी जब अंदर गई तभी कुंज बिहारी ने घर में रखे फावड़े के बेट से उस पर हमला कर दिया, जिससे वो वही गिर गई. पति कुंज बिहारी ने उसके बाद फावड़े के धार वाले हिस्से से गिरी पड़ी पत्नी के ऊपर हमला कर दिया. आसपास के लोगो को इनके बीच विवाद की खबर लगी और वो आकर अंदर देखे तो उनके होश उड़ गए. पुष्पा आंगन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने 112 आपातकालीन सेवा में कॉल कर उसे बुलाया और पुलिस ने घायल महिला और उसके पति कुंज बिहारी को लेकर अस्पताल पहुंची. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.पुलिस ने आरोपी पति कुंज बिहारी को हिरासत में लेकर मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है. आरोपी पति कुंज बिहारी की माने तो उसका उसकी पत्नी से आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता था, और उसे अपनी पत्नी की हत्या किये जाने के बाद कोई अफसोस नहीं है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles