लोगों को फिर दिखाई दिया UFO, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल

यूएफओ को लखनऊ के राजाजीपुरम की ओर लोगों को दिखाई देने की सूचना मिली है। वहां मौजूदा लोगों के अनुसार यूएफओ को शाम 7:20 के आसपास देखा गया। इस अजीब घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

एलियंस के वजूद को लेकर अभी तक वैज्ञानिकों की तरफ से कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए हैं। लेकिन समय-समय पर इसको देखे जाने के दावे किए जाते हैं। सोमवार को लखनऊ में UFO दिखाई देने की बात सामने आई है, जिससे जनता में हड़कंप मच गया है। वहीं, यूएफओ का देखा जाना लखनऊ में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

शाम 7:20 के आसपास दिखा UFO 
यूएफओ को लखनऊ के राजाजीपुरम की ओर लोगों को दिखाई देने की सूचना मिली है। वहां मौजूदा लोगों के अनुसार यूएफओ को शाम 7:20 के आसपास देखा गया। इस अजीब घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, कई लोग इसे इलॉन मस्क के नये बने किसी अंतरिक्ष यान का ट्रायल बता रहे हैं। 

साल 2014 में भी राजाजीपुरम में देखा गया था UFO
बता दें, साल 2014 में भी सोमवार के ही दिन लखनऊ के राजाजीपुरम में यूएफओ देखे जाने की ख़बर सामने आई थी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने इस पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि उसने अजीब रोशनी वाला गोला आसनाम में देखा था। देखते ही देखते वह गोला आसमान में घूसने लगा और करीब 40 सकेंड के बाद ऊपर उठा और गायब हो गया। 

Join WhatsApp

Join Now