5 गांव के लोग एक भैंस को छुड़ाने के लिए लगा रहे हैं कोर्ट और थाने का चक्कर

आपने अब तक जमीन जायदाद या संपत्ति के लिए लोगों को कोर्ट कचहरी का चक्कर लगाते हुए देखा होगा, लेकिन रोहतास से एक ऐसी खबर सामने आई है जिस सुन आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. जहां 5 गांव के लोग एक भैंस को छुड़ाने के लिए कोर्ट और थाने का चक्कर लगा रहे हैं. जिसके लिए चंदा भी इकट्ठा किया गया है. लोगों का इतना लाडला है ये भैंस की पांच गांव के लोग इसे प्यार करते हैं. भैंस इतना खास है कि चोरों की नजर इस पर कई दिनों से थी. किसी जानवर के लिए इतना प्यार शयद ही आपने कहीं देखा होगा.

दरअसल पूरा मामला करगहर प्रखंड क्षेत्र के कुडीयारी की है. जहां 14 अप्रैल को पुलिस ने गश्ती के दौरान एक पिकअप वैन को जब्त किया था. जिसमें से एक भैंस और उसके बच्चे को बरामद किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और भैंस को सासाराम स्थित गौशाला में भेज दिया था. जिसके पीछे का कारण ये है कि उस वक्त इसे अपना कहने वाला कोई नहीं था. पकड़ गए तस्कर भी ठीक ठीक कोई भी जानकारी नहीं दे रहे थे, लेकिन पशुपालक सुरेंद्र सिंह अपने लाडले को खोजते खोजते करगहर थाने में पहुंच गए.

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अपने भैंसे को छुड़ाने के लिए थाने जब गए तो उन्हें वहां से लौटा दिया गया और ये कहा गया कि कोर्ट जाए. पुलिस के तरफ से ये कहा गया कि केस दर्ज होने के कारण आपको कोर्ट जाना होगा. जिसके बाद सुरेंदर और अन्य गांव के लोगों ने मिलकर न्यायालय में सीजीएम के पास अपने लाडले को छोड़ देने के लिए अर्जी लगाई है. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वो भैंसे को अपने बेटे की तरह मानते हैं. केवल इतना ही नहीं पांच गांव के लोग इसे बहुत प्यार करते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इसे चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया गया था लेकिन तब वो नहीं कर पाए थे और वहां से वह भाग गए थे, लेकिन इस बार वो अपने मंसूबे में कामयाब हो गए. बता दें कि इस गांव में लोग भैंसे से बहुत प्यार करते हैं. पिछले साल भी एक भैंस की मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया था.

AKLTARA NEWSBIG NEWS OF THE DAYCHHATTISGARH CRIMEchhattisgarh hindiCHHATTISGARH HINDI KHABARCHHATTISGARH HINDI NEWS TODAYCHHATTISGARH KI KHABARChhattisgarh latest newsChhattisgarh NewsCHHATTISGARH NEWS HINDICHHATTISGARH NEWS LIVECHHATTISGARH NEWS UPDATECRIME NEWShindi newsJANJGIR NEWSJanjgir Today NewsJOHAR36GARHlatest newsNEWS HINDI NEWS CHHATTISGARHPamgarh NewsPeople of 5 villages are going round the court and police station to get rid of a buffaloTODAY'S BIG NEWSTODAY'S IMPORTANT NEWSअपराध खबरआज का समाचारआज की बड़ी खबआज की महत्वपूर्ण खबरछत्तीसगढ़ की खबरछत्तीसगढ़ क्राइमछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज अपडेटछत्तीसगढ़ न्यूज हिंदीछत्तीसगढ़ लेटेस्ट न्यूजछत्तीसगढ़ समाचार लाइवछत्तीसगढ़ हिंदीछत्तीसगढ़ हिंदी खबरछत्तीसगढ़ हिंदी न्यूज टुडेजांजगीर जिला की खबरताज़ा समाचारदिन की बड़ी ख़बरदेश-दुनिया की खबरदेशभर की बड़ी खबरदैनिक समाचारनया समाचारन्यूज हिंदी न्यूज छत्तीसगढ़बड़ा समाचारब्रेकिंग न्यूजहिंदी खबरहिंदी समाचार

Join WhatsApp

Join Now