शादी के अमान्य घोषित होने पर भी देना होगा स्थायी गुजारा भत्ता, जाने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

0
135
शादी के अमान्य घोषित होने पर भी देना होगा स्थायी गुजारा भत्ता

सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह अधिनियम को लेकर एक अहम फैसला सुनाया. किसी भी शादी के अमान्य घोषित होने पर भी स्थायी गुजारा भत्ता और अंतरिम भरण-पोषण से इंकार नहीं किया जा सकता. यह हमेशा उस केस के तथ्यों और उससे संबंधित पक्षों पर डिपेंड करेगा.

 

इसे भी पढ़े :-गूगल से पैसे कैसे कमाए, जाने 12 शानदार तरीके

 

कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने 12 फरवरी को मामले की सुनवाई की. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विवाद सुखदेव सिंह और उनकी पत्नी सुखबीर कौर के बीच हुआ था. इसमें सुखदेव ने तर्क दिया था कि उनकी शादी हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 11 के तहत अमान्य घोषित की गई है, इसलिए उनकी पत्नी सुखबीर सिंह गुजारा भत्ता पाने की हकदार नहीं हैं.

बेंच ने अपने फैसले में कहा,

“हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 11 के तहत अगर किसी विवाहित व्यक्ति की शादी अमान्य घोषित हो जाती है, तब भी वो धारा 25 के तहत मुआवजा पाने का हकदार है. यह केस के तथ्यों और संबंधित व्यक्ति के आचरण पर निर्भर करता है.”

 

राय बंटी थी, कोर्ट ने आज साफ कर दिया

पिछले साल ये मामला सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने भी सुना था, लेकिन इसके बाद तीन जजों की बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया. दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत विवाह अमान्य होने पर भरण पोषण दिए जाने पर धारा 24 और 25 की व्याख्या करने में विभिन्न बेंच के निर्णयों में परस्पर विरोधी विचार सामने आए थे.

 

इसे भी पढ़े :-ग्रामीण डाक सेवक की निकली बम्फर भर्ती, भरे जाएँगे 21,413 पद, अंतिम तिथि 3 मार्च

 

अगस्त, 2024 में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने पूर्व में दिए कई फैसलों में माना कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत विवाह अमान्य घोषित होने के बाद भी भरण पोषण दिया जाएगा, लेकिन कुछ अन्य फैसलों में माना गया है कि इस एक्ट के तहत विवाह अमान्य घोषित होने के बाद भरण पोषण नहीं दिया जाएगा.

सुखबीर सिंह की ओर से पेश हुए वकील महालक्ष्मी पवनी ने बेंच को बताया था कि हिंदू मैरिज एक्ट के तहत विवाह अमान्य घोषित होने पर भरण पोषण देने के मामले में दो जजों के लगातार विरोधी फैसले हैं. ऐसे में जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस पीबी वराले की बेंच ने कहा कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए मामला 3 जजों की बेंच को सौंपा जाए.

 

पत्नी के साथ किया गया यौन संबंध अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला