कोरबा जिले में मिनी पिकअप और बाइक की टक्कर से जीजा-साले की मौत death of brother in law हो गई। बताया जा रहा है कि, दोनों शराब नशे में धुत थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के कासनिया मोड़ के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान संतोष चौहान और मनीष चौहान के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे। संतोष चौहान अपने ससुराल मलदा आया हुआ था। जिसके बाद अपने साले के साथ किसी काम से चाम्पा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक सवारों ने खड़ी इलेक्ट्रॉनिक वाहन छोटा पिकअप को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गए।
सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से दोनों की मौके पर मौत हो गई। जिससे घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। korba accident Katghora Police हादसे की सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया। शाम होने के चलते आगे की कार्रवाई नहीं हुई। आज गुरुवार को पीएम किया गया।
पुलिस सने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में जीजा और साला हैं। मनीष चौहान ग्राम मल्दा का रहने वाला था और इस समय वह चांपा में अपने ससुराल में रहकर वहां काम करता था। मनीष चौहान अपने साले संतोष चौहान के साथ ग्राम मल्दा घूमने आया हुआ था और बुधवार को चांपा वापस जाने के लिए निकले थे लेकिन कटघोरा कसनिया के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस घटना से दोनों के परिवार में मातम की पसर गया है।
पुलिस मामला दर्ज कर आगे विवेचना कर रही है। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही कोरबा के नकटीखार- कचंदी नाला में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई थी। इसके पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में भी दुर्घटना होने से लोगों की जान जा चुकी है। सभी घटना की वजह तेज रफ्तार रही। पुलिस तेज रफ्तार अंकुश लगाने प्रयास कर रही है, पर रफ्तार में अंकुश नहीं लगने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों को जान गंवानी पड़ रही।