पिकअप वैन और ट्रक में भिडंत, 9 की मौत, एक ही परिवार के है सदस्य

JJohar36garh News।राजस्थान के झुंझुनूं जिले (Jhunjhunu) के गुढ़ागौड़जी में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, छाबा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप में 20 से 22 लोग सवार थे. ये सभी अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.इस हादसे में मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है. वहीं, गंभीर घायलों को झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि हादसा जिस परिवार के साथ हुआ वह खेतड़ी के बड़ाऊ इलाके के हीरों की ढाणी का बताया जा रहा है. यह परिवार लोहार्गल धाम में पूजा अर्चना के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इधर, हादसे के बाद हीरों की ढाणी में कोहराम मच गया.

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पिकअप को सीधा किया. उसके नीचे फंसे घायलों को बचाने का प्रयास किया।

See also  अंता उपचुनाव: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का भाजपा पर तीखा हमला