JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज सोमवार तड़के सुबह 4 बजे के आसपास एक पिक अप अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना की वजह चालक का मोबाइल देखना बताया जा रहा है। जिसे पिकअप में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दुसरे की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलसपुर रेफर कर दिया गया। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम धरदेई की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झिलमिली से कुछ परिवार मिलकर मन्नत पूरी होने के बाद पिकअप से दर्शन को चंद्रपुर जा रहे थे। पिकअप के पीछे डाले में लगभग 15 लोग सवार थे। पिक अप ग्राम धरदई पहुंची थी की पिकअप चालक मोबाइल में व्यस्त था इसी दौरान वहां पर मोड़ आ गई जिस पर बगल में बैठे एक व्यक्ति ने चालक को आवाज लगाई चालक नहीं अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया और सड़क के दूसरी साइड मोड़ दिया। जिस पर एक बडे़ पीपल पेड़ से पिकअप का डाला टकरा गया डाले के ठीक बगल में चेतराम बंजारे पिता मंसाराम बंजारे उम्र 32 और सूरज बंजारे पिता श्यामलाल बंजारे उम्र 21 साल को गंभीर चोट आई। दोनों को उपचार के लिए पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चेतराम को डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया जबकि सूरज बंजारे की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है।
इस खबर की अपडेट के लिए बने रहे जोहार छत्तीसगढ़ न्यूज़ पर