JJohar36garh News| बिलाईगढ़ विकासखंड के देव सागर मोड़ भटगांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में धोबनी डीह से भटगांव जा रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक छोटा हाथी पिकअप वाहन से बचने के चक्कर में ट्रक की चपेट में आ गए।
जिसमें बीच में बैठा 12 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम नमन टंडन बताया जा रहा है। वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। मोटरसाइकिल में सवार तीनों बालक नाबालिक हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भटगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक को मौके से छोड़ फरार हो गया ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।