छत्तीसगढ़ जांजगीर जिला के पामगढ़ में साईकिल से घर जा रही छात्रा को पिकअप से ठोकर लगने से घायल हो गई| सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को उपचार से सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र ले जाया गया | खबर लिखे जाने तक पिकअप चालक को वाहन समेत पामगढ़ थाना ले आई है | छात्रा भादरा की रहने वाली है और उसका नाम निर्जला रात्रे है | मिली जानकारी के अनुसार पिकअप जली हुई इंजन ऑयल लेने के लिए अक्सर पामगढ़ आती है| दुकान से ऑयल लेने के बाद पिकअप मुड़ रही थी इसी दौरान छात्रा भी साइकिल से आ रही थी और दोनों की टक्कर हो गई| दोनों की बहुत काम गति में थे इस वजह से चोट नहीं आई |