Johar36garh News|जांजगीर जिला के सक्ती में किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने आरोपियों को धर दबोजा| सोमवार को रात 1 बजे के आसपास 2 लूटेरे पेट्रोल पम्प में पिस्टल और चाकू की नोक पर अपाचे बाइक पर स्वयं पेट्रोल भर रहे थे| पुलिस को जानकारी होते ही घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |
पुलिस ने आज चारों आरोपियों को मिडिया के सामने पेश करते हुए बताया की बाराद्वार रोड स्थित विष्णु पेट्रोल पम्प सक्ती में दो व्यक्ति जिनमें से एक पिस्टल रखा तथा दूसरा चाकू रखा था। अपने-अपने पिस्टल एवं चाकू लहराते लूटपाट कि घटना को अंजाम दे रहे थे घटना गत 26 अक्टूबर की है। उसी वक्त पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिलने तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई तथा घेराबंदी करते हुए दोनों व्यक्तियों को धर दबोचा गया तथा पूछताछ करने पर अपना नाम अजय गबेल एवं संदीप प्रधान होना बताये। दोनों व्यक्ति की तलाशी लेने पर अजय गबेल के कब्जे से एक देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस एवं संदीप प्रधान से 02 नग लोहे का चाकू तथा एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि, 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत् अपराध क्रमांक 380/20 कायम कर विवेचना किया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी अजय गबेल से बारिकी से पूछताछ करने पर ग्राम चिखलरौंदा निवासी गेंद सिंह गबेल के द्वारा पिस्टल लेने की बात बोलने पर अमृत लाल से संपर्क करने पर 70000/रू. में पिस्टल मिल जायेगा बोला तब अजय गबेल, अमृत लाल साहू ग्राम आडि़ल, संदीप प्रधान ग्राम परासदाखुर्द, गेंदसिंह गबेल, ठाकुर गबेल पांचों मिलकर 70000/रू. लेकर भुनेश्वर गबेल ग्राम सकर्री के स्कार्पियों क्रमांक सीजी 17 केके 6052 को बुकिंग कर बतौली के बरगीडीह के जंगल गये। जहां पिस्टल बेचने वाला लाल प्यारे आया। लाल प्यारे से 55000/रू. देकर एक देशी पिस्टल एवं 04 जिंदा कारतूस खरीदे जिसमें एक कारतूस को पिस्टल चेक करने के लिए अमृत लाल 01 कारतूस को फायर किया बाद वापस आ गये। 70000/रू. में से बचे 15000/रू. से 5000/रू अजय गबेल अपने पास रखा एवं 10000/रू अमृत साहू को देना बताया।
आरोपी अजय गबेल के मेमोरण्डम पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों क्रमांक सीजी 17 केके 6052 को मुताबित जप्ती पत्रक जप्त किया गया है। आरेपी गेंद सिंह गबेल के मेमोरेण्डम कथन में जुर्म स्वीकार कर अपने घर के अलमारी से 02 जिंदा कारतूस पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्ती किया गया है। पांचों आरोपियों द्वारा मिला कर किसी बड़ा घटना को अंजाम दिया जा सकता था, पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी घटना टली। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं आरेपी ठाकुर गबेल, लाल प्यारे कायमी बाद से फरार है।