जमीन विवाद के चलते पुत्र ने पिता की हत्या

महासमुंद जिले में जमीन बेचने के विवाद में एक शराबी पुत्र ने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है थाना पटेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश कुमार ध्रुव 13 तारीख को रात मेंचमरू लाल ध्रुव को जमीन बेचने को कहा,
जमीन विवाद के चलते पुत्र ने पिता की हत्या
चमरू ने जमीन बेचने नही दूंगा कहा जिससे आपस मे पिता और पुत्र के बीच कहा सुनीगाली गलौच हुआ। रात में चमरू की पत्नी ने समझाया, और रात में अपने कमरेमें सो गए, सुबह 14 तारीख की सुबह राजेश कुमार ध्रुव मृतक का पुत्र नशे के हालात में घर आया औरअपनी पत्नी के सोने के जेवरात को मांगने लगा, जिससे उसके पिता नेविरोध किया,  और कहा रात में जमीन बेचूंगा कहकरपरेशान किया गाली गलौच करता है,  ऐसा कहकर अपनी बहू कोकहा तुम अपना सोना वगेरह मत देना, ये बेचकर क्या करोगे, इस पर बाप, बेटे में गाली गलौच शुरू हो गया,  घर वालो के बताएअनुसार गली क्यो देता है, कहा तो गाली की बात करते हो तुम्हे मार डालूंगा कहकर घर के सामने कर्रा पेड़ केडंडे से मारा जिससे चेहरा, हाथ पैर और सीना में काफी चोट आई. जिसके बाद 112 को फोन किया गया झलप से 112 तुरन्त पहुची। चमरू को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र पटेवा लाया गया जहा गंभीर चोट के निशान और मुँह से भारी मात्रा में खून बहरहा था, देखते हुए तुमगांव भेज गया,और फिर तुमगांव से रायपुर रायपुर में इलाज के दौरान चमरू लाल ध्रुव की मौत होगई ।थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि आज 16 तारीख को 302 का मामला कायम करतेहुए विवेचना किया गया ,जिसमे आरोपी राजेश कुमार ध्रुव ने हत्या करना स्वीकार किया जिसको धारा 302 कायम करते हुए जेलभेजा दिया गया।
जमीन विवाद के चलते पुत्र ने पिता की हत्या

Join WhatsApp

Join Now