JJohar36garh News|बलौदाबाजार जिला में पिता की हत्या करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था| ऐनवक्त पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर जाँच की तो सर पर गंभीर चोट के निशान थे| पुलिस ने मृतक के बेटे को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर धारा 302,201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच चल रही है |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना 21 सितंबर की शाम की ग्राम रोहिना थाना भटगांव का है| मृतक दलपत ऊर्फ छबि साहू पिता छतराम साहू उम्र 58 वर्ष को मौत के बाद राजेन्द्र साहू पिता दलपत ऊर्फ छबि साहू उम्र 35 वर्ष मृतक के शव को बांस के चैली मे रखकर कफन कपडे से ढंक दिया है और अंतिम क्रियाकर्म के लिये ले जाने की तैयारी मे था | इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्यु के संबंध मे पुछने पर राजेन्द्र साहू द्वारा गोल मोल जवाब दिया| संदेह होने पर पुलिस ने शव के उपर से कफन हटाकर देखा कि मृतक के सिर के उपरी भाग में काफी गहरा चोट लगा था | पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टरी परीक्षण कराया। जांच में डाक्टरों ने सिर पर चोट का निशान पाया व चोट लगने से मौत होना बताया।
पुलिस ने मृतक के बेटे राजेन्द्र साहू से पूछताछ की पुलिस के पूछताछ के दौरान आपसी विवाद में सिर पर लोहे की राड से वार करने की बात कबूल की तथा वहीं चोट लगने के कारण ही पिता की मौत होने की बात भी कबूल की इसके बाद पुलिस ने पिता की हत्या के आरोपी बेटे राजेन्द्र साहू को धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।तथा पुलिस अभी भी मामले की सूक्ष्मता से जांच कर रही हैं।