Johar36garh (Web Desk)|मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में पिता के बंधक बनाकर मां और बेटी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। 6 हथियारबंद बदमाशों ने नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ दुष्कर्म की वारदात तो को अंजाम दिया। जानकारी लगते ही रात में निमाड़ रेंज के DIG तिलक सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।
वारदात शाहपुर थाना क्षेत्र के पीपल गांव की है, यहां पर गिट्टी खदान पर चौकीदारी कर रहे चौकीदार की पत्नी और उसकी 11 साल की नाबालिग बेटी के साथ ये जघन्य वारदता को अंजाम दिया गया है।
शाहपुर थाना प्रभारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। लूट के इरादे से हथियारबंद 6 बदमाश चौकीदार के घर में घुसे थे, जिन्होंने पहले चौकीदार को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की और फिर उसके बाद उसकी पत्नी और बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए है । आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।