जांजगीर जिला के एक सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया| जिससे कक्ष में पढ़ रहे 6 बच्चे घायल हो गए| उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है| जहाँ उपचार जारी है| मामला ग्राम पंचायत पुट्पुरा का है।
मेरी जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पुट्पुरा स्थित सरकारी स्कूल की भवन बहुत पुराना है| जिसमें आज कक्षा छठवीं की कक्षा लगी हुई थी| इसी दौरान बच्चों के सिर पर छठ का प्लास्टर गिर गया| जिससे मौके पर भगदड़ मच गई| यह बात आग की तरह गाँव में फ़ैल गई| मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया | जिनका इलाज़ जारी है|
इस घटना के बाद से बच्चों के अभिभावक स्कूल व्यवस्था को लेकर काफी नाराज और गुस्से में दिखाई दे रहे है|साथ ही जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगा रहे थे | उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। जो बच्चे घायल हैं उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
शिक्षकों ने बताया कि सरपंच दसरथ लाल डहारे को स्कूल भवन के जर्जर हालत में होने की जानकारी दी गई थी। लेकिन सरपंच ने लापरवाही बरती और स्कूल के छत की मरम्मत कार्य कराने में रुचि नहीं दिखाई इसलिए छत प्लास्टर गिर गया।
इन बच्चों पूनम राठौर पिता एवरेश राठौर, शिक्षा यादव पिता महेश यादव, प्रियंका राठौर पिता प्रीतम राठौर, मानवी राठौर पिता राजकुमार शामिल हैं।
सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों की लापरवाही के कारण स्कूल परिसर में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बच्चों को भारी गंदगी और बदबू के बीच मध्यान्ह भोजन खाना पड़ता है। इससे संक्रमित होने का डर बना हुआ है। मध्यान्ह भोजन बनाने के बाद बचा हुआ खाना स्कूल परिसर में ही फेंक दिया जाता है। अभिभावकों ने कलेक्टर से स्कूल का दौरा करने मांग की है ताकि जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सके।