आज होगा किसानों के खाते में ट्रांसफर, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को इस किस्त के पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है।

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बेटी की शादी पर सरकार दे रही 35 हजार रुपए, साथ में उपहार भी, गरीब परिवारों को मिलेगी भारी मदद

 

कितने बजे ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त :सरकारी वेबसाइट के मुताबिक 24 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस बार पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया बिहार के भागलपुर में की जाएगी। भागलपुर के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री होंगे।

 

इसे भी पढ़े :-नाबार्ड डेयरी फार्मिंग योजना, 10 लाख का लोन कम ब्याज, 4.40 लाख रुपए तक की सब्सिडी

 

योजना के बारे में

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त : सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर चार महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का वार्षिक लाभ मिलता है। अब तक लगभग 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले गए हैं। 19वीं किस्त जारी होते ही कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंचेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों कहा था कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसान की ऋण बाधाओं को दूर करने में मदद की है। किसान की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है।

 

इसे भी पढ़े :-PMEGP Loan Yojana 2025 : खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको मिलेगा बिना गारंटी के लोन

 

eKYC अनिवार्य

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त : पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी-आधारित eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक-आधारित eKYC के लिए निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। पीएम किसान एआई चैटबॉट (किसान ई-मित्र) के माध्यम से अब सभी किसान अपनी मूल भाषा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हर सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

पीएम किसान योजना, अब मिलेंगे 9 हजार रुपए, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान

Join WhatsApp

Join Now