पामगढ़ : देशी शराब की बोतल में मिला जहरीला सांप, शराबियों में मचा हड़कंप

0
32342

जांजगीर जिला के पामगढ़ में स्थित शराब दूकान से लिए देशी शराब की बोतल में एक जहरीला सांप मिला, जिसे देखते ही ख़रीददार हड़बड़ा गया |  खबर आग की तरह आस-पास में फ़ैल गई| जिसे देखने के लिए शराब खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी |  इस खबर से शराबियों में हड़कंप मच गई |

दरअसल सोनसरी निवासी वीरेन्द्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ के शराब दुकान पहुंचा, उसने देशी शराब खरीदी और पिने के लिए पास ही में बैठ गया | उसने शराब की बोतल जैसे ही खोलने के लिए उठाया | उसे उसमे पूरा सांप मरा हुआ तैरता नजर आया | देखे कर वह हड़बड़ा गया | उसे अपने साथी को बताया दोनों पूरा सांप देखे कर हैरत में पड़ गए | यह बात वहां बैठे शराबियों को लग गई | देखते ही देखते शराबी इक्क्ठा हो गए | बताया जा रहा की सांप बेरिया करार है| जो बहुत ही जहरीला होता है |   मौजूद शराबियों में डर समा गया | क्योकि शराब की बोतल सील बंद है | पामगढ़ के देशी शराब दुकान के सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया शराब काटून में भर कर आता है जिसे हम वितरित करते हैं | शराब बेयर हॉउस से आती है| बोतल में 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई है|

https://johar36garh.com/wp-content/uploads/2022/11/sharab-ki-botal-me-sanp.mp4