Saturday, November 23, 2024
spot_img

कबाड़ का व्यवसायी के घर और दुकान की तलाशी में पुलिस टीम को मिले 22 लाख 30 हजार नकद

जशपुरनगर

कबाड़ का व्यवसाय करने वाली महिला से पूनम साव के घर और दुकान की तलाशी में पुलिस टीम ने 22 लाख 30 हजार रुपये नकद और 5 लाख रुपये मूल्य के कबाड़ के समान जब्त किए हैं। एसपी शशि मोहन सिंह का कहना है कि जब्त किए गए नकद राशि के मामले की जांच आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अनिल सोनी ने बताया कि शुक्रवार की तड़के शहर के साथ पत्थलगांव, कांसाबेल और कुनकुरी थाना क्षेत्र में कबाड़ व्यवसायियों के ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई। उन्होनें बताया कि पुलिस प्रशासन को लंबे समय से जिले में कबाड़ व्यवसाय के आड़ में चल रहे अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने इस आपरेशन की योजना बनाई गई थी। एएसपी सोनी ने बताया कि अभियान के दौरान कांसाबेल के जशपुर रोड की निवासी महिला कबाड़ी पूनम साहू के घर में भी पुलिस टीम ने छापा मारा।

तलाशी के दौरान घर से बड़ी मात्रा में कांसा, तांबा और स्टील के बर्तन, टूल्लू पंप पुलिस ने जब्त किए है। जब्त किए गए सामान का कोई हिसाब महिला नहीं दे पाई। घर की तलाशी के दौरान पुलिस ने 22 लाख 30 हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में मिले नकदी के संबंध में भी कबाड़ की व्यवसायी महिला पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। कार्रवाई करते हुए नकद राशि को जब्त कर लिया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच आयकर विभाग को सौंपनें की तैयारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त कांसाबेल में पुलिस टीम ने पोंगरो के कबाड़ व्यवसायी यूनुस खान और आशीष कुमार उर्फ मंटू के ठिकानों पर भी छापा मार कर तलाशी ली।
लेकिन यहां से पुलिस को कोई संदेहजनक वस्तु हाथ नहीं लगी है। अभियान के दौरान पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता पत्थलगांव थाना क्षेत्र में मिली। यहां पुलिस टीम ने शहर में कबाड़ व्यवसाय करने वाले तीन व्यवसायी के घरों में छापा मारा। तलाशी में पुलिस ने एक व्यवसायी के पास से एक ट्रक कबाड़ और पिंटू खान व विक्की अग्रवाल के पास से एक-एक पिकअप कबाड़ जब्त किया गया है।

कुनकुरी थाना क्षेत्र में गिनाबहार के कबाड़ व्यवसायी निजाबुल आलम के गोदाम से पुलिस टीम ने शासकीय सप्लाई के झूले,रेलिंग जब्त किया है। एएसपी सोनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि यह सरकारी संपत्ति कहां से लगाया गया है। जिला मुख्यालय में भी पुलिस टीम ने रबूल खान, विष्णुबगान निवासी टीपू कबाड़ी और डिपाटोली निवासी पंकज कबाड़ी के ठिकाने पर छापा मारा।

कबाड़ व्यवसायियों के विरूद्ध मिल रही लगातार शिकायतों के बाद यह अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान कांसाबेल में महिला व्यवसायी के घर से नकद राशि जब्त की गई है। मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपा जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
-शशि मोहन सिंह,एसपी,जशपुर

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles