चालान काटने की फ़िराक में पुलिस, रुकवाया बुलेट को, देखकर हो गया पोपट, आप भी हो जाएँगे लोटपोट

0
201
चालान काटने की फ़िराक में पुलिस

सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुकती है. इन दिनों ऐसा ही एक चालान से जुड़ा मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी बाइक सवार शख्स को रोकते हुए नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है. पुलिसकर्मी बाइक सवार को बिना हेलमेट देखता है और उसे रुकने का इशारा करता है. इसके बाद वह तुरंत चालान बनाने की बात करता है. लेकिन जब पुलिसकर्मी ने शख्स की बाइक को करीब से देखा तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

 

साइकिल को दिया बाइक का रूप

चालान काटने की फ़िराक में पुलिस : वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी ने जिस बाइक को देखा दरअसल वह एक साइकिल थी. जिसे बाइक की तरह दिखाने के लिए शख्स ने कुछ ट्रिक अपनाई थी. उसने साइकिल को इस तरह से डिजाइन किया था कि वह बाइक जैसा ही दिखाई दे. साइकिल के पैडल को मारा जा रहा था, लेकिन बाइक की तरह आवाज नहीं आ रही थी. जब पुलिसकर्मी ने इसे गौर से देखा तो उसे समझ में आया कि यह कोई असली बाइक नहीं, बल्कि एक साइकिल है. इस दृश्य को देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गया, और यह दृश्य वहां खड़े लोगों के लिए हंसी का कारण बन गया.

 

इसे भी पढ़े :-राह चलते कुत्ते के बच्चे को मारना पड़ा महंगा, माँ के भोकते ही मिली सज़ा, देखें विडियो

 

लोटपोट करेगा वीडियो

चालान काटने की फ़िराक में पुलिस : यह मजेदार वीडियो funny_videos_1240 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे देखते ही लोग हंसी से लोटपोट हो गए. वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के जरिए एक मजेदार संदेश भी दिया गया है कि कभी-कभी चीजें हमारी आंखों के सामने होती हैं, लेकिन हम उनसे धोखा खा जाते हैं. यह वीडियो ना सिर्फ हंसी में डालने वाला है, बल्कि हमें यह भी सिखाता है कि हमेशा चीजों को ध्यान से देखना चाहिए.

 

एक ऑटो में 19 लोग सवार, पुलिस भी सवारियां देखकर हुई हैरान, विडियो वायरल