Friday, November 22, 2024
spot_img

पुलिस की गाड़ी ने 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौत, 2 गंभीर, भीड़ ने चालक की जमकर की धुनाई 

झारखंड की लोहा नगरी जमशेदपुर में पुलिस की एक कार यमराज बन गई. देखते ही देखते इस कार ने चार लोगों को रौंद डाला. इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग अस्पताल में जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं. घटना मंगलवार की देर रात सीताराम डेरा थाना क्षेत्र की है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ कर जमकर धुनाई की है. बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त कार चालक शराब के नशे में धुत था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार मानगो बस स्टैंड से चंदन विश्वकर्मा नाम का पुलिसकर्मी पुलिस की सरकारी गाड़ी बोलेरो लेकर सीताराम डेरा की ओर जा रहा था. रास्ते में उसने तीन बाइक सवारों को बारी-बारी से टक्कर मार दिया. इसके बाद वह गाड़ी लहराकर चलाने लगा. इसे देखकर आक्रोशित लोगों ने बड़ी मुश्किल से घेराबंदी कर कार चालक को रोका और उतार पिटाई शुरू कर दी.

सूचना मिलने पर सीतराम डेरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिसकर्मी चंदन विश्वकर्मा को लोगों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने बताया कि इस घटना के वक्त आरोपी पुलिसकर्मी नशे में धुता था. उसे हिरासत में लिया गया है. वहीं तीनों बाइक पर सवार चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया है. वहीं बाकी दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान अचल कुमार, शुभम सिंह, अरविंद शर्मा और मनोज कुमार राय के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी जवान सरकारी गाड़ी से अपने किसी साथी को जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड छोड़ने आया था. यहां बस स्टैंड पर ही उसने शराब पी लिया और वापस लौटते समय भुइयां डीह चौक के पास पहले एक बुलेट सवार को टक्कर मारी और फिर यहां से भागते हुए एक पल्सर और एक स्प्लेंडर बाइक में टक्कर मार दी. इन तीनों बाइकों को टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी नियंत्रित नहीं हुई और आगे जाकर नाले में घुस गई. जहां स्थानीय लोगों ने उसे दबोच लिया.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles