कवर्धा. गांजा का अवैध तस्करी करने के आरोप में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को एसपी ने निलंबित कर दिया है. पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. तस्करी में साथ देने वाले डॉयल 112 के एक ड्राइवर को भी पकड़ा गया है. वाहन की तलाशी में 98 किलो व घर से 8 किलो गांजा जब्त किया गया है. फिलहाल सहायक आरक्षक फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. गांजा तस्करों पर बोड़ला थाने ने कार्रवाई की है.
पुलिस पूछताछ में ललित ने बताया कि थाना चिल्पी के आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी के किराए के मकान में लगभग 8 किलो गांजा रखा गया है. पुलिस ने दबिश देकर गांजा बरामद कर लिया. थाना चिल्पी ने अपराध दर्ज कर दिलीप चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया गया. दोनों मामले में अभी पुलिस जांच जारी है. मामले में आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी एवं सहायक आरक्षक नरेंद्र चंद्रवंशी को एसपी ने निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ अलग से विभागीय कार्रवाई की जा रही है.