Thursday, September 19, 2024
spot_img

भाजपा नेता के फार्म हाउस पर जुआ, पकड़ने गए पुलिसकर्मियों की पिटाई 

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र के धूमा स्थित फार्म हाउस में जुआ पकड़ने गए पुलिसकर्मियों की बदमाशों ने जमकर पिटाई की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भाजपा नेता शंकर कछवाहा के फार्म हाउस में भाजपा व कांग्रेस नेता समेत सौ से अधिक जुआरियों का मजमा लगा था। जुआ खेलने की सूचना पर यहां पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में पहुंचे थे। पहचान के अभाव में उनकी ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर दी। अपने पर हमला होते देख पुलिसकर्मी मौके से भाग गए। इसके बाद जब तक पुलिस अफसरों को इस बारे में सूचना पहुंची त‍ब तक जुआरी मौके से भाग निकलने में सफल हो गए। सूचना पर पुलिस बल पुलिस लाइन से भेजा गया । पुलिस भाजपा नेता शंकर कछवाहा को पकड़कर ले गई है वहीं जुआरियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार जब जुआरियों को पकड़ने पुलिसकर्मी फार्म हाउस में पहुंचे तो वहां पुलिसकर्मियों और जुआरियों के बीच विवाद हो गया । इसके बाद जुआरियों ने पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। (The Khabrilala)

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles