कोंडागांव । कोंडागांव जिले के तुमड़ीवाल में आज सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुयी, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जवानों को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मर्दापाल थाना क्षेत्र से आज सुबह पुलिस का संयुक्त बल ग्राम तुमड़ीवाल की ओर गश्त सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुआ था। जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलियां दागीं। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद अंतत: नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए और वे घने जंगल व पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ में किसी के हताहत होने के खबर नहीं है।